Mahesh Navami


महेश नवमी

मान्यता एवं माहेश्वरी उत्पत्ति कथा के अनुसार, 'महेश नवमी' माहेश्वरी समाज का वंशोत्पत्ति दिवस (स्थापना दिन) है l मान्यता है कि युधिष्ठिर संवत 9, जेष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की नवमी के दिन भगवान महेश और माता पार्वती की कृपा (वरदान) से पावन भूमि भारत के राजस्थान प्रान्त में माहेश्वरी समाज की वंशोत्पत्ति हुई l तभी से माहेश्वरी समाज में 'जेष्ठ शुक्ल नवमी' का दिन 'माहेश्वरी वंशोत्पत्ति दिन' के रुपमें बहुत ही भव्य रूप में और बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है। माहेश्वरी समाज में 'महेश नवमी' को एक प्रमुख उत्सव पर्व के रूप में मनाया जाता है l यह पर्व मुख्य रूप से भगवान महेश (महादेव) और माता पार्वती की आराधना को समर्पित है।

No comments:

Post a Comment