जय भवानी, जय महेश !


हार्दिक मंगलकामनाएं !
भगवान महेशजी एवं जगतजननी आदिशक्ति माँ भवानी आपकी सभी मनोकामनाये पूर्ण करें, अपनी कृपा आप सभी पर सदैव बनाये रखें । 

जय भवानी, जय महेश !

First adorable of Maheshwaris


हार्दिक मंगलकामनाएं !
भगवान महेशजी एवं जगतजननी आदिशक्ति माँ भवानी आपकी सभी मनोकामनाये पूर्ण करें, अपनी कृपा आप सभी पर सदैव बनाये रखें ।

जय भवानी, जय महेश !

Jai Mata Di


Wish You All A Happy Navaratri.
सभी समाजबंधुओं एवं देशवासियों को नवरात्रि की हार्दिक मंगलकामनाएं... जगतजननी आदिशक्ति माँ भवानी आपकी सभी मनोकामनाये पूर्ण करें। मातारानी अपनी कृपा आप सभी पर सदैव बनाये रखें । 
l l जय माता दी l l

Maheshwari logo saffron.png


 

माहेश्वरी समाज का निशान- मोड़ 

(Mod, Symbol of Maheshwari community)


5149 वर्ष पूर्व (ई.स. पूर्व 3133) में जब भगवान महेशजी और माता पार्वती के कृपा से 'माहेश्वरी' समाज की उत्पत्ति हुई थी तब भगवान महेशजी ने महर्षि पराशर, सारस्‍वत, ग्‍वाला, गौतम, श्रृंगी, दाधीच इन छः ऋषियों को माहेश्वरीयों का गुरु बनाया और उनपर माहेश्वरीयों को मार्गदर्शित करने का दायित्व सौपा l कालांतर में इन गुरुओं ने ऋषि भारद्वाज को भी माहेश्वरी गुरु पद प्रदान किया जिससे माहेश्वरी गुरुओं की संख्या सात हो गई जिन्हे माहेश्वरीयों में सप्तर्षि कहा जाता है l सप्तगुरुओं ने भगवान महेशजी और माता पार्वती की प्रेरणा से इस अलौकिक पवित्र माहेश्वरी निशान (प्रतिक-चिन्ह) और ध्वज का सृजन किया l इस निशान को 'मोड़' कहा जाता है जिसमें एक त्रिशूल और त्रिशूल के बीच के पाते में एक वृत्त तथा वृत्त के बीच ॐ (प्रणव) होता है l माहेश्वरी ध्वजा पर भी यह निशान अंकित होता है l केसरिया रंग के ध्वज पर गहरे नीले रंग में यह पवित्र निशान अंकित होता है, इसे 'दिव्यध्वज' कहते है l दिव्य ध्वज माहेश्वरी समाज की ध्वजा है l गुरुओं का मानना था की यह ध्वज सम्पूर्ण माहेश्वरियों को एकत्रित रखता है, आपस में एक-दुसरेसे जोड़े रखता है l "सर्वे भवन्तु सुखिनः" यह माहेश्वरीयों का बोधवाक्य है l सर्वे भवन्तु सुखिनः अर्थात केवल माहेश्वरियों का ही नही बल्कि सर्वे (सभीके) सुख की कामना का यह सिद्धांत माहेश्वरी संस्कृति के विचारधारा की महानता को दर्शाता है l

गुरुओं द्वारा किया गया यह बहुत बड़ा, ऐतिहासिक एवं शाश्वत कार्य है। यह माहेश्वरीयों का, माहेश्वरी समाज का दुर्भाग्य है की जाने-अनजाने में माहेश्वरी समाज अपने गुरूओंको भूलते चले गए, अपने मूल निशान को भूलते चले गए l परिणामतः समाज को उचित मार्गदर्शन करनेवाली व्यवस्था ही समाप्त हो गई जिससे समाज की बड़ी क्षति (हानि) हुई है और आज भी हो रही है l माहेश्वरी समाज का यह अलौकिक, दिव्य निशान "मोड़" लगभग विस्मृत हो चला है l माहेश्वरी समाज के लिए कार्य करनेवाले अलग-अलग संगठनों के, अलग अलग संस्थाओं के सिम्बॉल अलग अलग हो सकते है लेकिन 'मोड़' यह सकल (समस्त) माहेश्वरी समाज का प्रतिक-चिन्ह (Symbol of Maheshwari community) है l हमारे इस अलौकिक 'माहेश्वरी निशान' का प्रचार-प्रसार हमें जितना हो उतना अधिकाधिक करना चाहिए l

Maheshwari logo.png


Mod

 
The Mod (मोड़) is an important emblem in Maheshwarism and can be compared to the symbol of Om in Hinduism and symbols from other Dharmic religions. This is holy symbol contains a Trishul (trident) and in the middle prong of the Trishul there is a circle. The Om (ॐ) is in the centre of the circle. When the Maheshwari community has been originated with the blessing of Lord Mahesh and Goddess Parvati, the preceptors of Maheshwaris make this holy symbol by the advice of Lord Mahesh and Goddess Parvati. This is the sign of Maheshwaris. According to the preceptors we can get divine energy by only the sight of this symbol. The presence of the Maheshwari symbol finishes the bad things and bad powers from our home, family, society and life. The sight of this divine symbol can rise the good luck of life.

The Mod (मोड़) is displayed proudly by Maheshwaris in a variety of ways:
Adorning the Divyadhwaj, the Maheshwari flag.
Embroidered on clothing.
In poster, wallpaper etc.

Symbol of Maheshwari community


 

Mod


The Mod (मोड़) is an important emblem in Maheshwarism and can be compared to the symbol of Om in Hinduism and symbols from other Dharmic religions. This is holy symbol contains a Trishul (trident) and in the middle prong of the Trishul there is a circle. The Om (ॐ) is in the centre of the circle. When the Maheshwari community has been originated with the blessing of Lord Mahesh and Goddess Parvati, the preceptors of Maheshwaris make this holy symbol by the advice of Lord Mahesh and Goddess Parvati. This is the sign of Maheshwaris. According to the preceptors we can get divine energy by only the sight of this symbol. The presence of the Maheshwari symbol finishes the bad things and bad powers from our home, family, society and life. The sight of this divine symbol can rise the good luck of life.

The Mod (मोड़) is displayed proudly by Maheshwaris in a variety of ways:

Adorning the Divyadhwaj, the Maheshwari flag.
Embroidered on clothing.
In poster, wallpaper etc.

Mahesh Navami


महेश नवमी

मान्यता एवं माहेश्वरी उत्पत्ति कथा के अनुसार, 'महेश नवमी' माहेश्वरी समाज का वंशोत्पत्ति दिवस (स्थापना दिन) है l मान्यता है कि युधिष्ठिर संवत 9, जेष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की नवमी के दिन भगवान महेश और माता पार्वती की कृपा (वरदान) से पावन भूमि भारत के राजस्थान प्रान्त में माहेश्वरी समाज की वंशोत्पत्ति हुई l तभी से माहेश्वरी समाज में 'जेष्ठ शुक्ल नवमी' का दिन 'माहेश्वरी वंशोत्पत्ति दिन' के रुपमें बहुत ही भव्य रूप में और बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है। माहेश्वरी समाज में 'महेश नवमी' को एक प्रमुख उत्सव पर्व के रूप में मनाया जाता है l यह पर्व मुख्य रूप से भगवान महेश (महादेव) और माता पार्वती की आराधना को समर्पित है।

Happy Mother's Day


Parashuram Jayanti



भगवान परशुराम जयंती के पावन पर्व के अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई...
शुभकामनाएं !!!
जय परशुराम !

Trishul




त्रिशूल प्राचीन भारतीय अस्त्र है। इस अस्त्र का नाम कई देवी-देवताओं के साथ जोड़ा जाता है। महाभारत के युद्ध में भी त्रिशूल का प्रयोग बहुत किया है। त्रिशूल का नाम मुख्य रूप से भगवान महेश (शिव) और देवी दुर्गा के साथ जोड़ा जाता है। यह एक परंपरागत भारतीय हथियार है। त्रिशूल की एक विशेष बात यह है की एक हथियार होते हुए भी इसका एक हिन्दु धार्मिक चिन्ह की तरह भी प्रयोग होता है। यह भगवान महेशजी के हाथ में शोभा पाता है। त्रिशूल के तीन सिरों के कई अर्थ लगाए जाते हैं- यह त्रिगुण मई सृष्टि का परिचायक है। तीन गुण 'सत्व', 'रज' तथा 'तम' का यह परिचायक है। यह त्रिदेव (भगवान महेश, गणेश और आदिशक्ति देवी पार्वती) का परिचायक है। त्रिशूल देवी दुर्गा के हाथों में भी शोभा पाता है। विशेषकर उनके महिषासुर मर्दिनी रूप में।

Trishul


Trishul represents the three aspects of consciousness – waking, dreaming and sleeping, and it represents the three gunas – satva, rajas and tamas. Holding a trishul (Trident) signifies that Shiva (the divinity) is above all the three states – waking, dreaming and sleeping, yet is the upholder of these three states.
The divinity is beyond the three gunas, but it holds the three gunas together.


Shul means problems or suffering. Trishul means that which destroys all kind of suffering.
Three types of pain that arise in life:
1. Aadibhautik (physical)
2. Aadhyaatmik (spiritual) and
3. Aadidaivik (ethereal)
What relieves you from all the problems and suffering is the trishul. And it is in the hand of Shiva.

Maheshwari boy


Maheshwari food Dal Bati


Jay Mahesh



जय महेश !